हमारे स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों के लिए पांच प्रकार की आवासीय सुविधा उपलब्ध है तथा इन आवासों का आवंटन कर्मचारियों के ग्रेड वेतन एवं उनकी पात्रता के अनुसार किया जाता है. वैज्ञानिकों के लिए 1 तथा 2 रूम के अपार्टमेंट आवास उपलब्ध हैं।

कुल आवास :
टाइप 1 – 24
टाइप 2 – 62
टाइप 3 – 53
टाइप 4 – 27
टाइप 5 – 14
वेज्ञानिक अपार्टमेंट – 64 (32 एक कमरे वाले तथा 32 दो कमरों वाले)
निदेशक बंगला – 1

इसके अतिरिक्त स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जिम, आर ओ पेय जल, कम्यूनिटी सेंटर, क्रिकेट, फुटबाल,हॉकी, बास्केट बाल, वॉलीबॉल, बाल बैडमिंटन टेनिकोट ग्राउंड, पार्क, मंदिर, खुला प्रेक्षागृह आवासीय परिसर में ही है.