खोज
Language: English
उपाहार गृह 

सीएसआईआर - सीईसीआरआई विभागीय उपहार गृह शून्य लाभ - शून्य हानि आधार पर कार्य करता है । यह संस्थान के कर्मचारियों को साफ-सुथरा एवं  पौष्टिक खाना मुहैया कराता है । उपहार गृह,  एक आधुनिक रसोई से सुसज्जित है तथा इसमें कुल 15 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से दो कुक, 7 कर्मचारी तथा 6 सहायक कर्मी हैं।  इसका संचालन उपाहार गृह समिति करती है ।

इस उपाहार गृह में भाप  तथा गैस पर खाना बनाने की सुविधा उपलब्ध है तथा इनसे एक साथ  200 से 300 लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है । यहां सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोजन तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जाता है । भोजन कक्ष में एक साथ 200 लोगों के बैठने व खाना खाने की सुविधा है । त्यौहार के अवसर पर कर्मचारियों के लाभ के लिए उपहार गृह द्वारा मिठाईयां एवं नमकीन आदि भी बनाए जाते हैं ।

 

विभागीय कैंटीन प्रबंध समिति (2018-2020) 

 

डॉ. एम. राजू

वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक

अध्यक्ष

डॉ. ए. मैन्युल स्टीफन

प्रधान वैज्ञानिक

सचिव

डॉ. आर. तंगमुत्तु

प्रधान वैज्ञानिक

संयुक्त सचिव

श्री वाई .नागूर गनी

वरिष्ठ सचिवालय सहायक (सा.)

कोषाध्यक्ष

प्रशासन नियंत्रक/प्रशासन अधिकारी

प्रशासन अधिकारी

सदस्य

श्री एस. राजू

वित्त एवं लेखा अधिकारी

सदस्य

श्री एन. कालिदास

वरि. तकनीकी अधिकारी (3)

सदस्य

श्रीमती एम. अन्नलक्ष्मी

प्रधान तकनीकी अधिकारी

सदस्य

श्री सी. सुब्रमणियन

वरिष्ठ सचिवालय सहायक (भ.व.क्र)

सदस्य

श्रीमती जी. कलैवाणी

कनिष्ठ हिंदी अनुवादक

सदस्य

श्री वी. वेदराज

वरि. तकनीशियन (1)

सदस्य

श्री. पी. मनोहरन

क्लर्क (विभागीय कैंटीन)

सदस्य

 

© कॉपीराइट 2012 सीएसआईआर - सीईसीआरआई.
केंद्रीय विद्युतरसायन अनुसंधान संस्थान, कारैकुडी – 630 006, तमिलनाडु, भारत.
फ़ोन: 04565-241241 / 227778 | फैक्स: 04565-227779